बेगूसराय। शुक्रवार को विष्णुपुर- खातोपुर रोड में अवस्थित एससी/एसटी थाना परिसर में पुलिस मुख्यालय बिहार के आदेश मिलने के बाद साइबर अपराध की रोकथाम के लिए बेगूसराय में एक साईबर पुलिस थाना को स्थापित किया गया है। इस थाना का विधिवत उद्घाटन डीआईजी बावू राम ने किया। इस नये थाना के थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी बेगूसराय के यातायात डीएसपी नजी अहमद को दी गयी है। साईबर थाना का उद्घाटन करने के बाद डीआईजी बावू राम ने कहा कि साइबर अपराधों में हो रही लगातार वृद्धि एवं प्रायः नई चुनौतियों से निपटने के लिए साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए इस थाना का जिले में अलग से स्थापना की गई है। डीआईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस थाने में निम्नलिखित प्रकार के एफआईआर दर्ज की जाएगी- ऑनलाइन इंटरनेट से संबंधित वित्तीय अपराध की शिकायतें, महिलाओं के विरुद्ध ऑनलाइन इंटरनेट उत्पीड़न से संबंधित शिकायतें तथा बच्चों अव्यस्को के विरुद्ध ऑनलाइन इंटरनेट से संबंधित अपराध के अलावे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2010 के अधीन परिभाषित किए गए सभी प्रकार के अपराध से संबंधित मामले की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। कोई भी इस शिकायत से पीड़ित व्यक्ति अब सीधे साईबर थाना में उपस्थित होकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन समर्पित कर सकते हैं। इसके अलावे ईमेल पर भी प्राप्त शिकायतों की आवश्यकता होने पर जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी, साथ ही डाक के माध्यम से प्राप्त शिकायतें की आवश्यकता होने पर जांच कर यथाशीघ्र प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इस मौके पर हेड क्वार्टर डीएसपी निशीत प्रिया, सदर डीएसपी अमित कुमार के अलावे कई अन्य थानों के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।