खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं का मनोबल काफी बढा हुआ है. प्रशासनिक लापरवाही के कारण इस क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा तेजी से फलफूल रहा है. अब अवैध खनन करने वाले लोगों की नजर सरकारी भूमि पर टिकी है.इसी क्रम में खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित पाल वंश के समय के पुरातत्व स्थल को जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से अवैध खनन कर उसे मिटाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को अवैध खनन की सूचना दिये जाने के बावजूद भी प्रशासन की चुप्पी से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इस संबंध में मुसहरी गांव निवासी कुलदीप महतो, संजय कुमार, आशुतोष कुमार सहित अनेक लोगों ने जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर अवैध खनन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस संदर्भ में माले नेता अवधेश कुमार व असीम आनंद ने बताया कि गांव से पूरब की दिशा में अवस्थित डीहवार स्थान के समीप पाल वंश कालीन स्थल की अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है. इन लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व खुदाई के दौरान उक्त स्थल पर पाल वंश कालीन भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली थी. लोगों ने वरीय अधिकारियों से अवैध खनन पर रोक लगाते हुए स्थल को संरक्षित करने की मांग की है.