बेगूसराय। सीएम नीतीश कुमार ने कहा सिमरिया धाम उत्तर बिहार के लोगों की आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। इस स्थल पर उत्तरवाहिनी गंगा होने के कारण इसका धार्मिक महत्व सर्वाधिक है। हर साल कार्तिक मास में यहां कल्पवास मेले की परंपरा सदियों से चली आ रही है, इसलिए लोकल नहीं बड़ी दूर दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में सिमरिया गंगा स्नान करने और पूजा करने पहुंचते हैं। सीएम ने मंगलवार को सिमरिया धाम गंगा तट पर दरभंगा जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम के महान आचार्य रुपेश कुमार झा, अरुण कुमार झा के अलावे कुल 21 पंडितों के द्वारा सीढ़ी घाट निर्माण का शिलान्यास कराने के पूर्व सीएम के हाथों कलश पूजन, भूमि पूजन, गंगा मां का पूजन, गंगा आरती, गंगा माँ का जलाभिषेक कराया। सीएम शिलान्यास पट का रिमोट दबाकर करने के बाद सीधे सामने में बैठे सभी लोगों का अभिवादन हाथ जोड़कर करते हुए पटना के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर गये। सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अपने कार्यकर्ताओं को एक मिनट भी बोल कर संबोधित नहीं किये और चलते बने। वहीं पटना से आये इलेक्ट्रॉनिक चैनल के मीडिया कर्मी से गंगा तट पर ही सीएम नीतीश कुमार ने बातें की। स्थानीय जिला के मीडिया कर्मी सीएम से बातें करने के लिए टकटकी लगाए ही रह गये और बिना कुछ बोले सीएम पटना के लिए निकल गये। सीएम के कार्यक्रम स्थल पर दरभंगा जिला के विश्व प्रसिद्ध शंख वादक एवं स्त्रोत गायन, गंगा स्तुति, विद्यापति गीत की प्रस्तुति डॉ विपिन कुमार मिश्रा व अर्जुन झा के द्वारा प्रस्तुति दी गयी। गंगा तट पर लगभग 18 महीने के अंदर सीढ़ी घाट व अन्य सौंदर्यकरण का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गंगा पूजन करने के बाद सरकार के जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सीएम नीतीश कुमार भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे और गंगा नदी के किनारे हरिद्वार के तर्ज पर हरकी पौड़ी की तरह बनने वाले सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यकरण के कार्य 114.97 करोड़ की लागत से बनने वाले कार्य के शिलापट का शिलान्यास रिमोट दबाकर किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, चेरिया बरियारपुर विधायक राजवंशी महतो, साहेबपुरकमाल विधायक ललन कुमार यादव, बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, खगड़िया के परवत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय के अलावे डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।