खोदावंदपुर/बेगूसराय। सिहमा गांव में शादी समारोह में शामिल होकर बस की छत पर बैठकर वापस घर लौट रहे बारात पार्टी में शामिल एक युवक 11 हजार विद्युत बोल्ट तार की चपेट में आ गया, जिससे यह युवक बुरी तरह से झूलस गये. झुलसे युवक की पहचान मेघौल गांव स्थित वार्ड 11 निवासी चंद्रिका प्रसाद सिंह के 25 वर्षीय पुत्र भगवान लाल सिंह के रूप में की गयी. जख्मी युवक का इलाज बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. बारात पार्टी में शामिल प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार की अहली सुबह लगभग 3 बजे बारात सिहमा गांव से मेघौल गांव वापस लौट रही थी. बारात पार्टी में शामिल कुछ युवक बस की छत पर बैठ गये. सिहमा गांव में 11 हजार विद्युत बोल्ट की लटक रही तार के समीप जब बस गुजरी तो छत पर बैठा युवक भगवान लाल उसकी चपेट में आ गया, जबकि बस की छत पर बैठे अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचायी.