खोदावन्दपुर: पिछड़ा समाज से जुड़े वर्ग 6 एवं 7 के बच्चों को समर कैंप में पढ़ाई की रणनीति तैयार*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से जुड़े सप्तम एवं अष्टम क्लास के कमजोर बच्चों को समर कैंप के माध्यम से पढ़ाई में मजबूती लायी जायेगी.
गर्मी छुट्टी के दौरान समर कैंप का आयोजन कर पढ़ाई में कमजोर इन बच्चों को रास्ते पर लाया जायेगा.शिक्षा विभाग के द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के टोलों मुहल्लों में ऐसे बच्चों को चिन्हित किया गया है. शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज से जुड़े शिक्षा सेवक चिन्हित किये गये 15 बच्चों को रोज दो घंटे पढ़ायेगें.कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नुरुल्लाहपुर खोदावंदपुर में मंगलवार को आयोजित विशेष कैम्प में इसकी जानकारी बीईओ दानी राय ने दी. उन्होंने बताया कि आगामी 1 जून से 30 जून तक समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. पढ़ाई में पिछड़ रहे षष्ठ एवं सप्तम वर्ग के बच्चों को इस समर कैंप में शिक्षा सेवक विषय वार पढ़ाई करवाकर उन्हें क्लास के अन्य बच्चों के समतुल्य बनायेगें. इस मौके पर शिक्षा विभाग के केआरपी सुरेंद्र कुमार, लेखापाल विनोद कुमार भी मौजूद थे.