खोदावन्दपुर: उच्च रक्तचाप अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को दी गयी प्रशिक्षण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। उच्च रक्तचाप अभियान को सफल बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर के प्रशिक्षण कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि 17 से 23 मई तक उच्च रक्तचाप अभियान चला जायेगा. अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को सीएचसी से जुड़ी क्षेत्र की एएनएम, आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपना वजन नियंत्रित रखने, शारीरीक गतिविधियों में वृद्धि जैसे- व्यायाम व योगाभ्यास करने, संतुलित आहार जैसे- फल व सब्जियों का सेवन करने, रक्तचाप की नियमित जांच कराने, समय-समय पर चिकित्सीय सलाह लेते रहना की जानकारी दी. साथ ही बिना चिकित्सीय सलाह का दवा नहीं लेने, तेल, घी एवं नमक का अत्यधिक सेवन नहीं करने तथा शराब एवं तंबाकू का सेवन नहीं करने या करवाने का सख्त हिदायत स्वास्थ्य कर्मियों को दिया. वहीं बीसीएम दयाशंकर पासवान ने भी उच्च रक्तचाप के दौरान खान-पान एवं दवा की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी. मौके पर यूनिसेफ मॉनिटर रंजीत कुमार चौधरी, एएनएम शांति देवी, मालती कुमारी के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.