बेगूसराय। कलेक्ट्रेट के कारगिल विजय सभागार भवन में जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को जिप की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद की बैठक के दौरान लिए गये निर्णय संबंधित विभाग के अधिकारी समय अवधि में अपने कार्य को पूरा करें। जिला परिषद के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा जब की गयी तो इस पर असंतोष व्यक्त किया गया। इस पर जिला परिषद के जिला अभियंता चंद्रेश्वर राम ने एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य को शीघ्र चालू कराने की बातें कहीं। जिला परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से यह आदेश पारित सभी जिप के सदस्यों ने मिलकर किया कि जिला परिषद के सहायक अभियंता नवल किशोर को अगले आदेश तक जिप में रखा जाए। इसके अलावा एडीएम सह पूर्व के जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पिछले 3 मार्च को जिला परिषद के तीन संविदा पर कार्य कर रहे कर्मियों में पंकज पासवान, राकेश कुमार और राजेंद्र पासवान को बर्खास्त कर दिया गया था। उसे फिर से जिप में रखने के लिए ध्वनि मत से सदन से प्रस्ताव पारित कराया गया। इस बैठक में राज्यसभा सांसद प्रो राकेश सिन्हा ने शाम्हो प्रखंड में बिजली की समस्या को सदन में उठाया। उन्होंने अपने कोष की राशि से 7 एंबुलेंस जिले में देने की घोषणा सदन में की, जिसमें एक एंबुलेंस शाम्हो स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराने की बातें कहीं। जिला परिषद के सदस्य चंदन कुमार ने चिलमिल पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र का जमीन उपलब्ध करा देने के बाद भी भवन वहां नहीं बनाने की बातें सदन में उठाया। इसको अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य केंद्र जल्द बनाने वाली की बातें कही। इसके अलावे 15 वीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सभी जिला परिषद के सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में छ:- छ: योजनाएं देने पर अपनी सहमति बनाकर सदन से पारित कराया। साथ ही पिछली बैठक के अनुपालन की विशेष रूप से सदन में चर्चा की गयी। जिसमें शिक्षा, पीएचईडी, कृषि, आपूर्ति ग्रामीण कार्य योजनाएं, नल जल योजना के अलावे कई ज्वलंत समस्याओं को जिला परिषद के सदस्य प्रखंड प्रमुख ने उठाया। जिस पर अधिकारियों को शीघ्र समस्याओं को निपटारा करने का निर्देश डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुशांत कुमार ने दिया। इस बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष नंदलाल राय, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, तेघड़ा विधायक राम रतन सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान के अलावे जिला परिषद कर्मी मनीष कुमार के अलावे जिला परिषद के सदस्यों में झुन्न सिंह, अमित कुमार देव, प्रवीण शेखर, शिल्पी कुमारी, राजीव कुमार सिंह, नीतीश कुमार, रितु कुमारी, चंदन कुमार, सरिता कुमारी, डिंपल कुमारी, अंजनी कुमारी, ममता कुमारी, खुशबू देवी, अंजनी कुमार सिंह, घनश्याम राय के अलावे अन्य प्रखंड प्रमुख व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।