खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी द्वारा केंद्रों में शिक्षारत बच्चों के अभिभावक के खाते में पोशाक मद की राशि भेजी जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी डॉ दर्शना कुमारी ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षारत सभी बच्चों की अभिभावक के खाते में आरटीजीएस के जरिए राशि भेजना है, ताकि सही मायने में केंद्रों में शिक्षारत सभी बच्चों को उसका लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में 40, जबकि मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षारत 20 बच्चे के लिए राशि भेजी गयी है. सभी बच्चों को सौ फीसदी पोशाक राशि का लाभ मिल सके. इसको लेकर सेविकाओं को निर्देशित किया गया है. विभागीय आदेश के आलोक में सभी सेविकाओं द्वारा अपने अपने केंद्रों में शिक्षारत बच्चे के अभिभावकों का बैंक खाता संख्या उपलब्ध करवाया जा रहा है. कुछ सेविकाओं द्वारा संबंधित बैंक में बच्चों के खाता का 400 रुपये प्रति बच्चा ऐडभाइस बनाकर भेजा गया है, जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षरत सभी बच्चों की अभिभावकों के बैंक खाते में राशि चली जायेगी. सीडीपीओ ने केन्द्रों में शिक्षारत सभी बच्चों के माता-पिता व अभिभावकों से सरकार द्वारा भेजी गयी पोशाक मद की राशि से बच्चो का पोशाक खरीदें तथा उसे पहनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में ससमय भेजने का आह्वान की.