आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक में दिये गये कई निर्देश, समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावन्दपुर परिसर में कार्यक्रम की गयी आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड मुख्यालय स्थित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावन्दपुर परिसर में सोमवार को आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं की मासिक बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में पारदर्शिता बरतने का सख्त निर्देश सेविकाओं को दिया. बच्चों को दिये जाने वाले फल व गर्म भोजन जैसे- पोषाहार आहारों की सूची संचिका में अंकित करने का निर्देश दिया. साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था करने, प्रत्येक मासिक बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों की गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया. बच्चों को दस्त व उल्टी की शिकायत होने पर उसे उचित उपचार करने की सलाह दी गयी. पोषक क्षेत्र की किशोरियों को पीरियड के दौरान होने वाले कठिनाइयों के आलोक में उन्हें सुरक्षात्मक उचित सलाह देने का निर्देश भी दिया गया.जिन आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन नहीं है, वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमि की खोज करने का निर्देश दिया गया. साथ ही झोपड़ी में संचालित किये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को पक्का भवन में शिफ्ट करने की बात भी कही गयी है.भूमि विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को बगल के सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करवाने का निर्देश दिया गया. वहीं बीसीएम दयाशंकर पासवान ने कहा कि चैलेंज के रुप में आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से घर- घर जागरूकता फैलाना है. उन्होंने बताया कि आगामी एक से 15 जून को एक्टिविटी करना है.सभी सेविकाओं को अपने अपने केन्द्रों पर 6 एक्टिविटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि यदि 0-02 माह के बच्चे को दस्त है तो ओआरएस घोल चम्मच से मां की दूध के साथ पानी में घोलकर देना है. बीसीएम ने कहा कि यदि ज्यादा दस्त होता है तो उसे दो चम्मच एक ग्लास पानी में ओआरएस घोलकर देना है. उन्होंने जिस बच्चे को दस्त और उल्टी दोनों हो रहा है, उसे सिर्फ जिंक देने की बात कहीं.मासिक बैठक में आइसीडीएस कार्यालय की बीसी अलका कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका रामा कुमारी एवं उषा कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन के लिए आवश्यक टिप्स दिये.मौके पर प्रधान लिपिक मार्तण्डनाथ ठाकुर, कार्यपालक सहायक सुरेन्द्र कुमार समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी.