खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मटकोरा टोला निवासी डॉ मोहम्मद अजहर के सौजन्य से गुरुवार की शाम रमजान के पाक महीना में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने कहा कि इफ्तार सामाजिक सद्भाव का प्रतीक है. उन्होंने उपस्थित लोगों के आपसी भाईचारे के साथ ईद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की. साथ ही लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी ने कहा कि रमजान त्याग और तपस्या का महीना है.इस महीने में रोजेदारों को मान-सम्मान के साथ दावते इफ्तार कराना गंगा जमूनी तहजीब की अनोखी परंपरा रही है. इस मौके पर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने कहा कि सुदूर देहात क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से समाजिक सौहार्द को बल मिलता है. उन्होंने पाक रमजान का मुबारकबाद दिया. इफ्तार पार्टी में राजद के वरिष्ठ नेता रामसखा महतो, त्रिवेणी महतो, प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार सुमन, रामलखन यादव, अली अहमद, जियाउर रहमान उर्फ सैफी, पंसस जुनैद अहमद, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी राजेश कुमार, ऋषिकेश कुमार, राजा झा, मोहम्मद गुफरान कमर सहित सैकड़ों रोजेदार शामिल थे.