खोदावन्दपुर: शिक्षा विकास का है प्रथम द्वार: डॉ सुरेश राय, मेघौल में एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल का हुआ शुभारंभ

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल गांव में एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ सोमवार को समारोह पूर्वक किया गया. समारोह का उद्घाटन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश राय, बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी एवं पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.अपने उद्घाटन संबोधन में डॉ राय ने कहा कि शिक्षा विकास का प्रथम प्रवेश द्वार होता है. शिक्षालय विद्या का मंदिर है. आज के दौर में निजी विद्यालय एक अनिवार्य हो गया है. इसकी आवश्यकता को समझते हुए शासन ने भी पब्लिक पार्टनर सिप के तहत एक से एक विद्यालय को मान्यता दे रही है तो दूसरी ओर शिक्षा को सर्व सुलभ बनाने के लिए निजी शैक्षणिक संस्थानों को  वित्त रहित मान्यता दे रही है. विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों की टीम से हमारा आग्रह होगा कि शिक्षा का उदेश्य अंत्योदय हो. हम इस विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करते हैं. उन्होंने विद्यालय परिवार को हर संभव सहयोग का वचन दिया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उदेश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास होना चाहिये. शिक्षा वह हथियार है, जिसको प्राप्त कर हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं.मुझे आशा है यह विद्यालय इस ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के विकास का एक शसक्त माध्यम बनेगा.कार्यक्रम को अंचल अधिकारी अमरनाथ चौधरी, मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, शिक्षाविद शिव नारायण राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव डॉ मुकेश कुमार, जिला सचिव रंजीत कुमार, विद्यालय के संरक्षक अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अरुण झा ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर आगत अतिथियों को विद्यालय के निदेशक हर्षवर्धन एवं जयवर्धन वत्स उर्फ विकास कुमार के द्वारा अंग वस्त्रम एवं माला भेंटकर समानित किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य शुभम कुमार सिन्हा ने कहा कि अँग्रेजी माध्यम का यह प्री एलकेजी से बारहवीं तक सीबीएससी कोर्स के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दिया जायेगा. यहां मेधावी एवं गरीब बच्चों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध है. मौके पर श्रीदुर्गा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन पासवान, माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव मनोज कुमार, प्रखंड सचिव विनोद कुमार, वीणा कुमारी, विनय कुमार, राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षा प्रेमी व अभिभावक मौजूद थे. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन चंदन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन अरुण कुमार ने किया.