खोदावन्दपुर बाजार में चार पहिया वाहन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से जख्मी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर खोदावंदपुर बाजार के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी महिला की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के वार्ड दो निवासी रंजीत चौधरी की पत्नी आशा देवी के रुप मे की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी रोसड़ा से बेगूसराय की ओर से तेज गति से जा रही थी. इसी दौरान गाड़ी की चपेट में आने से महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. वहीं चालक बीआर09 बिजी 1317 गाड़ी समेत भागने में सफल रहा.