दस मई को बेगूसराय आएगें सीएम नीतीश कुमार, मटिहानी प्रखंड के गोदरगामा गांव स्थित विप्लव पुस्तकालय परिसर में करेगे मशहूर शायर कैफी आजमी के प्रतिमा का अनावरण*

बेगूसराय। सीएम नीतीश कुमार फिर एक बार अगले माह 10 मई को बेगूसराय जिला के मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के विप्लवी पुस्तकालय गोदरगामा आएंगे, जहां विप्लवी पुस्तकालय के परिसर में मशहूर शायर कैफी आजमी के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद एक जनसभा को भी सीएम संबोधित करेंगे, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा सीएम के कार्यक्रम की अभी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन विप्लवी पुस्तकालय के आयोजन समिति के द्वारा सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर मटिहानी के वर्तमान विधायक राजकुमार सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार और पूर्व विधायक व बिजली  पुस्तकालय के संरक्षक राजेंद्र राजन तीने ने सीएम से गत सोमवार के दिन मुलाकात कर 10 मई के कार्यक्रम में आने का उनसे अनुरोध किया, जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया।