खोदावंदपुर/बेगूसराय। नुरुल्लाहपुर मोहनपुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्य व मोहनपुर गांव निवासी सत्य नारायण राय के आकस्मिक निधन पर बरौनी डेयरी प्रबंधन ने मृतक किसान की विधवा आशा देवी को 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. डेयरी के क्षेत्र प्रभारी उमेश प्रसाद, पथ पर्यवेक्षक सुखलाल प्रसाद, अमित राधाकृष्णन, समिति के अध्यक्ष भारत भूषण एवं सचिव उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से यह चेक प्रदान किया. इस मौके पर ग्रामीण दिलीप कुमार, किशोर कुमार कौशल, सुभाष महतो, अशोक कुमार, विकास कुमार राय समेत अन्य किसान मौजूद थे. बताते चलें कि इस समिति के सदस्यों के बीच बोनस वितरण करते हुए बरौनी डेयरी के प्रबंध निदेशक एस के मिश्रा ने विगत 6 अप्रैल को मृतक के परिजनों को आगामी 17 अप्रैल को सहायता राशि देने संबंधी घोषणा की थी, परंतु दो दिनों का न्यायालय में अवकाश रहने के कारण शपथ-पत्र नहीं बन सकीं और समिति द्वारा चार दिन विलंब से कागजात जमा की गयी, जिसके कारण 17 के बदले 19 अप्रैल को यह चेक दिया गया है.इसके लिए समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने डेयरी के प्रबंध निदेशक एवं उनके पूरे टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.