खोदावन्दपुर: आदेश ने पायी एन एस एस परीक्षा में सफलता, परिजनों में खुशी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत आकोपुर गांव के वार्ड तीन निवासी शिक्षक कन्हैया कुमार व आरती कुमारी के पुत्र आदेश कुमार ने एन एस एस की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. उसकी इस सफलता से परिजनों में काफी खुशी है. आदेश ने वर्ग प्रथम से पंचम तक की पढाई खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के आवासीय गुरुकुल शिक्षण संस्थान मेघौल में स्थायी रुप से अध्ययन कर सफलता प्राप्त किया है. इस छात्र की सफलता पर विद्यालय के निदेशक व सेवानिवृत शिक्षक मिथिलेश चन्द्र झा, शिक्षकों समेत कई अन्य लोगों ने भी अपनी प्रसन्नता जतायी है.