खोदावंदपुर: कार्य समाप्ति तिथि के महिनों बाद भी नहीं हुआ सड़क निर्माण पूरा, मामला फफौत पंचायत के चकवा मिडिल स्कूल के समीप तीन बटिया से छर्रापट्टी जानेवाली ग्रामीण पथ का *स्थानीय विधायक व अधिकारियों को सूचना दिये बगैर सड़क का कर दिया गया शिलान्यास*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकवा मिडिल स्कूल के समीप तीन बटिया से छर्रापट्टी जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य समाप्ति तिथि के महिनों बाद भी कार्य पूरा नहीं किए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता एवं संवेदक की लापरवाही से इस पथ का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई माह पूर्व ही इस पथ में दो पुलिया का निर्माण किया गया और जहां तक कालीकरण किया जायेगा, वहां तक गिट्टी व मिट्टी देकर रोलर से दाबकर छोड़ दिया गया. उसके बाद से आज तक पथ में निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. जिससे स्कूली बच्चों के अलावे राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी होती रहती है. इस पथ में जगह- जगह छोटे बड़े गड्ढे बन गये हैं तथा आस-पास के लोगों को दरवाजे पर बैठना भी मुश्किल हो गया है. पथ में मिट्टीकरण कर कार्य को छोड़ दिये जाने से अक्सर धूल उड़ते रहती है, जिससे छोटे बड़ें वाहनों एवं राहगीरों के आवागमन में काफी दिक्कत होती रहती है.इतना ही नहीं इस जर्जर पथ पर दर्जनों वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रुप से जख्मी भी हो चुके हैं, परंतु इस समस्या को कोई भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि देखना मुनासिब नहीं समझते हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य समाप्ति की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2022 बोर्ड में अंकित है, परंतु सड़क का निर्माण कार्य कच्छप गति से की जा रही है. इस पथ में चकवा मिडिल स्कूल के समीप तीन बटिया से अखिलेश महतो के घर के समीप तक 970 मीटर की दूरी में पीसीसीकरण एवं मिथलेश महतो के घर के समीप से शिवजी महतो के खेत के निकट तीन बटिया तक 536 मीटर की दूरी में कालीकरण कार्य किये जाने की बात बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर निर्माणाधीन सड़क का कार्य पूरा नहीं किया जायेगा तो किसी भी समय विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जनआंदोलन किया जायेगा, जिसकी सारी जवाबदेही विभागीय पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की होगी.
बताते चले कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से 1.50 किलोमीटर की लंबाई में इस पथ का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसका प्राक्कलित राशि 98 लाख 33 हजार 107 रुपये है. तथा 5 वर्ष तक पथ के रखरखाव की राशि 8 लाख 63 हजार 718 रुपए अंकित है. इस पथ में कार्य प्रारंभ की तिथि 07-12-2021 एवं निर्माण कार्य समाप्ति की तिथि 06-12-2022 निर्धारित किया गया है. इस सड़क का कार्यकारी एजेंसी- ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल बखरी है, जिसका संवेदक बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपूरा निवासी राजेश कुमार राय हैं.
कहते हैं अधिकारी-
इस संदर्भ में ग्रामीण विकास विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किए जाने की शिकायत मिली है. संवेदक से इस संबंध में बातचीत करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने संवेदक से बातचीत कर जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिये जाने की बात कहीं.
बोले स्थानीय विधायक:- 
बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक व स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि संवेदक द्वारा बगैर मुझे सूचना दिये ही कार्यस्थल पर बोर्ड लगाकर निर्माणाधीन पथ का शिलान्यास कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संवेदक व उनके कर्मी द्वारा कार्यस्थल पर गत दस जनवरी को ही स्थानीय लोगों के द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बोर्ड लगाये जाने की सूचना दी गयी थी, लेकिन संवेदक या विभागीय अधिकारी के द्वारा अबतक मुझे ना ही बोर्ड लगाने की सूचना दी गयी और ना ही पथ का शिलान्यास करने के लिये ही कहा गया.जो नियमावली का उल्लंघन है.