छौड़ाही/बेगूसराय। देश की सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में से एक जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जो की राजस्थान के जोधपुर में है. अपने अगले दीक्षांत समारोह में डॉ मोहम्मद कमाल हुसैन को डी-लिट्ट (डॉक्टर ऑफ लिटरेचर) की उपाधि से नवाजेगा. डाँ हुसैन मूल रूप से बेगूसराय जिला के छौड़ाही प्रखंड क्षेत्र के बखड्डा गांव के रहनेवाले हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार काम के लिये अबतक डॉ हुसैन को दर्जनों प्रतिष्ठित अवार्ड मिल चुके हैं. डॉ हुसैन को जैसे ही इस उपलब्धि की खबर मिली कि क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल छा गया.
बताते चलें कि विश्विद्यालय के 19वाँ दीक्षांत समारोह का आयोजन 09 फरवरी 2023 को जोधपुर में किया जायेगा, जिसमें राजस्थान के राज्यपाल सह कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा के हाथों यह उपाधि डॉ हुसैन को दी जायेगी. इस दीक्षांत समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत, शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह, विशवविद्यालय के कुलपति श्री के एल श्रीवास्तव सहित कई जाने माने हस्तियां बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे. डॉ कमाल को यह उपाधि उनके शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यो के लिये दिया जा रहा है. डॉ कमाल को यह खबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने पत्र लिख कर दिया है.
विदित हो कि विगत वर्षो में विश्वविद्यालय ने डी-लिट्ट की उपादि स्वर कोकिला लता मंगेशकर, हरित क्रांति के जनक डॉ एमएस स्वामीनाथन, नोबल पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी, गाँधीवादी एवं समाज शास्त्री एसएन सुब्बाराव, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश डॉ दलवीर भंडारी, प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. गोवर्धन मेहता को प्रदान की गयी. इस उपाधि के मिलने की सुचना जैसे ही डॉ कमाल को मिली, उन्होंने काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुये कुलाधिपति, कुलपति एवं कुलसचिव को धन्यवाद ज्ञापित किया. डॉ कमाल बातचीत के दौरान काफी भावुक हो गये और कहा कि आज पिताजी होते तो उन्हें काफी खुशी होती. उन्होंने अपने दिवंगत पिता मोहम्मद जुमेद अली उर्फ डॉ भैला को याद करते हुये उनको यह उपाधि समर्पित किया. डॉ कमाल को यह उपाधि मिलने की खबर मिलते ही बिहार विधानसभा में सतारूढ़ दल के सचेतक व स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, डीडी न्यूज दिल्ली के वरिष्ठ पाँलिटिकल रिपोर्टर राजेश राज, ज्ञानोदय के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार, लोजपा (आर)के चेरियाबरियारपुर विधानसभा अध्यक्ष दानिश आलम, प्रखंड जदयु अध्यक्ष राम नरेश आजाद, उनके स्कूली बैचमेट शिक्षक अजय कुमार, निशांत कुमार, मोहम्मद रकीब खाँ, इमरान खाँ समेत स्थानीय सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अलावे शिक्षाविदों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई दी है. वहीं डॉ कमाल ने माता रशीदा बेगम, दोनों बड़े भाई मोहम्मद आबिद हुसैन एवं मोहम्मद जाबेद हुसैन के साथ दोनों बहनों, मित्रों एवं शुभचिंतको, गाँव एवं समाज के लोगों को भी उनके मार्गदर्शन और हौसला अफजाई करने के लिये साधुवाद दिया है.