खोदावंदपुर: चोरी करने घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने दबोच लिया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. यह घटना बरियारपुर पश्चिमी गांव में 13 जनवरी की बीती रात की बतायी जा रही है. ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर की पहचान मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव निवासी जगत पासवान के पुत्र दीपू पासवान के रूप में की गयी. घटना के संदर्भ में पीड़ित गृह स्वामी व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 13 स्थित महुआ टोल निवासी स्वर्गीय कंगाली महतो के पुत्र पंचू महतो ने खोदावन्दपुर पुलिस को आवेदन देकर चोर के विरुद्ध कार्रवाई करने का निवेदन किया गया. पीड़ित गृह स्वामी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि बीती अर्ध रात्रि में दीपू पासवान उसके घर में घुस आया. उसने घर में रखी सूटकेस जिसमें कपड़े और सोने- चांदी के जेवरात थे, उसे उठा लिया. इतना ही नहीं इस आरोपी युवक ने घर में सो रहे एक बच्चे के हाथ के चांदी का बल्ला भी जबरन खोल लिया और भागने लगा. बच्चे के रोने की आवाज से घर के सभी सदस्य जग गए और चोर चोर चिल्लाने पर आस- पास के लोग जुट गये और मौके से भाग रहे चोर को ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया गया. स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़े गये चोर को छोड़ दिये जाने से क्षेत्र के चौक चौराहों पर तरह- तरह की चर्चाएं हो रही है.
इस संदर्भ में खोदावन्दपुर थाना के एएसआई बलवंत कुमार सिंह ने बताया कि युवक को बेहोशी हालत में 13 जनवरी की बीती रात ग्रामीणों द्वारा सुपुर्द किया गया. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी दीपू को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि गत 27 सितंबर को भी यह युवक एक तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया था. पुलिस एवं पंचायत प्रतिनिधियों के दबाव के कारण लगभग 15 दिनों में महिला सदेह थाना में उपस्थित होकर किसी के द्वारा अपहरण नहीं करने की बात कहीं थी. जबकि महिला के पति द्वारा उक्त युवक के विरुद्ध पत्नी की बहला फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने की लिखित शिकायत की गयी थी. पुलिस ने बताया कि दीपू भी शादीशुदा है और वह भी चार बच्चे के पिता हैं. उन्होंने बताया कि उक्त युवक द्वारा कई बार घटना को अंजाम दिया जा चुका है.