खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर महना बांध के समीप अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.पहली घटना महना बांध के समीप घटी. जहां एक बाइक पर सवार तीन युवक तारा चौक की ओर से बांध पर चढ़ रहे थे. तभी बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक तटबंध के अंदर दिशा में जाकर पलट गयी. जिससे बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गयी और कुछ देर के लिये अफरातफरी का माहौल बन गया. जख्मी युवकों की पहचान फफौत गांव निवासी मोहम्मद शराफत के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सलामत, मोहम्मद फिरदोस के 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैज एवं मोहम्मद मंसूर के 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन के रुप में की गयी. जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से जख्मी तीनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी तीनों युवक की हालत काफी गंभीर बताया जा रहा है.
वहीं दूसरी घटना फफौत गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर ही घटी. जहां बांध पर बने कालीकरण पथ पर बालू मिट्टी रहने के कारण बाइक फिसल गयी. जिससे बाइक पर बैठी एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गया.घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. और स्थानीय लोगों ने एक ग्रामीण चिकित्सक को बुलाकर महिला की प्राथमिक उपचार करवाया. उसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने ई-रिक्शा से महिला को बेहतर इलाज के लिये नरहन बाजार ले जाया गया. जख्मी महिला की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतेलिया हुडाहा टोला निवासी ध्रुव दास के 45 वर्षीया पत्नी हेणु देवी के रूप में की गयी.