खोदावंदपुर: छोटे छोटे बच्चों को खसरा रूबेला का टीकाकरण के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर छोटे छोटे बच्चों को खसरा रूबेला का टीकाकरण करवाने की मुहिम चलाया जा रहा है. शनिवार को दौलतपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या- 13 के पोषक क्षेत्र में संबंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता की टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया.इस मौके पर अभिभावकों को अपने बच्चों को खसरा रूबेला का टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया गया.जागरूकता अभियान कार्यक्रम का निरीक्षण खोदावंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक दयाशंकर पासवान ने संयुक्त रूप से किया.इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना ही विभाग का मुख्य लक्ष्य है. बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट दीपक कुमार, पारा मेडिकल वर्कर विनय कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मृत्युंजय कुमार, यूनिसेफ बीएमसी रंजीत कुमार आदि ने भी घर घर सर्वेक्षण कार्य में आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी सेविका का सहयोग किया.