खोदावन्दपुर क्षेत्र संख्या आठ की पंचायत समिति सदस्या ने जरुरतमंदों के बीच कंबल किया वितरित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर क्षेत्र संख्या आठ की पंचायत समिति सदस्या मालती देवी ने शुक्रवार को अपने आवास पर नीजी कोष से दर्जनों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरित किया. इसकी जानकारी देते हुए नटेश आयुष क्लिनिक चकवा के निदेशक डॉ संजय कुमार ने बताया कि भीषण ठंड व शीतलहर को देखते हुए अत्यंत ही गरीब, वृद्ध, निसहाय, दिव्यांजनों को नीजी कोष से दर्जनों जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि जरुरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. मौके पर माले नेता अवधेश कुमार, आइसा जिला उपाध्यक्ष समीर राज, प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम आजाद, सचिव असीम आनंद, समाजसेवी वरुण कुमार, कुंदन कुमार, सचिन कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.