खोदावंदपुर: सागी पैक्स अध्यक्ष के पिता का निधन, जताया शोक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पैक्स अध्यक्ष व गोसाइमठ निवासी संजीव प्रसाद पासवान के 65 वर्षीय पिता रामोतार पासवान का असामायिक निधन गुरुवार की बीती रात उनके पैतृक आवास पर हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत प्रबुद्धजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. वे अपने पिछे एक भरा पूरा परिवार को छोड़ स्वर्ग सिधार हो गए. वे काफी मिलनसार प्रवृत्ति के थे. उनके निधन की खबर सुनते ही उपप्रमुख नरेश पासवान, पंचायत के मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, यूको बैंक सागी के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य जुनैद अहमद, पैक्स अध्यक्ष भारत भूषण, बाबू प्रसाद महतो, रामकुमार महतो, प्रबंधक नीरज कुमार, राजद नेता जियाउर रहमान उर्फ सैफी, राजेश यादव, जदयू नेता राम विनोद महतो, संतोष कुमार, सीताराम दास, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद मनसब, राम उदगार महतो, कनिष्ठ पुत्र ललन कुमार सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को उनका दाह संस्कार सिमरिया गंगा तट पर किया गया.