खोदावंदपुर: बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया ने मिलन समारोह का किया आयोजन, दी मकर संक्रान्ति की अग्रिम बधाई

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने अपने आवास पर नववर्ष एवं मकर संक्रांति पर्व को लेकर एक मिलन समारोह का आयोजन किया. आयोजित समारोह में खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के पत्रकार तथा पूरे पंचायत क्षेत्र के वार्ड प्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने क्षेत्र के पत्रकारों, वार्ड प्रतिनिधियों के अलावे समस्त जनता को मकर संक्रांति की अग्रिम बधाई दी. साथ ही मुखिया ने कहा कि वह बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे, उनका दरवाजा जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा खुला रहेगा. मुखिया ने अपने आवास पर दही चुरा भोज का आयोजन भी किया. इस मौके पर मुखिया श्री वर्मा ने क्षेत्र के पत्रकारों, पंचायत व वार्ड प्रतिनिधियों समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को डायरी व कलम भेंटकर उन्हें सम्मानित किया.मौके पर सरपंच नवीन प्रसाद यादव, उपसरपंच दिनेश चौधरी, पूर्व सरपंच अशोक कुमार, शिक्षक मृगेंद्र कुमार, मोहम्मद सैयूम, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार मिश्रा, मोहम्मद अब्दुल्लाह, श्याम नंदन महतो, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा, अंकित मिश्रा, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, गोपाल गुप्ता, चंद्रशेखर चौधरी, सुनील कुमार, प्रतिनिधि राजेश सहनी, नवीन कुमार, शिवशंकर कुमार, दुलारचंद पासवान, समाजसेवी अवधेश कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.