खोदावंदपुर के गरीब मजदूर की गुजरात में विद्युत स्पर्शाघात से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम *अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था मृतक हैदर*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर के एक गरीब मजदूर की गुजरात में विद्युत स्पर्शाघात से दर्दनाक मौत हो गयी. युवक के मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया.मृतक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड दस स्थित मटकोरा टोला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद गफूर का 36 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हैदर है. मृतक का शव गुजरात से एम्बुलेंस के द्वारा बरियारपुर पश्चिमी गांव लाया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहम्मद हैदर अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. वह अक्सर मेला लगने की जगह चप्पल की दुकान सजाकर अपने परिवार का गुजारा करता था. वह इस सिलसिले में बिहार से बाहर भी जाया करता था. परिजनों ने बताया कि वह गुजरात के उन्नाव मन्दिर में मकर संक्रांति के मौके पर लगने वाले मेले में दुकान लगाने गया हुआ था. विगत 11 जनवरी की शाम मेला परिसर में दुकान लगाने के क्रम में लोहे की सीढ़ी पर बांस बांध रहा था. इसी क्रम में वह ऊपर से गुजर रही विद्युत तार के सम्पर्क में आ गया. और वह विद्युत स्पर्शाघात से नीचे गिर गया. जब तक स्थानीय लोग कुछ कर पाते, इसके पूर्व ही उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक को दो छोटे- छोटे पुत्र हैं, जिनमें 9 वर्षीय मोहम्मद चांद व 7 वर्षीय मोहम्मद एहसान शामिल है. मृतक का एक पुत्र दिव्यांग है. अपने बेटे की मौत से उसकी विधवा मां सजरुन खातून का रो रो कर बुराहाल है. मृतक की पत्नी उम्मति खातून अपने पति की मौत से रोते रोते पागल सी हो गयी है. मृतक के घर सांत्वना देने पहुंचे लोगों के आंखों में भी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, समाजसेवी राजेश कुमार, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद अलाउद्दीन, मोहम्मद नन्हें सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त की तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.