खोदावन्दपुर: आधे दर्जन से अधिक किसानों का लहलहाती आलू मक्के की फसल को किया बर्बाद *घटना बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड दो की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड दो में आधे दर्जन से अधिक किसानों का लहलहाती आलू मक्के की फसल को गुरुवार की बीती रात अज्ञात लोगों ने बर्बाद कर दिया है.शुक्रवार की सुबह घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ खेत में जुट गई और इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों एवं पुलिस प्रशासन को दिया. इस घटना में मसुराज गांव के वार्ड दो निवासी स्वर्गीय राम जतन यादव के पुत्र अमरेश यादव, स्वर्गीय राम शेखर यादव के पुत्र हरेराम यादव, स्वर्गीय सुधारी यादव के पुत्र हरिनंदन यादव, वार्ड तीन निवासी स्वर्गीय राम भरोस यादव के पुत्र अकलू यादव के अलावे देबू यादव, नरेश यादव समेत अन्य किसानों के खेतों में लगी आलू मक्के की फसल को नष्ट कर दिया गया है. पीड़ित किसानों ने बताया कि महाजन से कर्ज- उधार लेकर खेतों में आलू मक्के की फसल लगाए थे. और फसल उपजने के बाद महाजनों को कर्ज चुका देगें. परंतु उपद्रवियों ने फसल तैयार होने से पूर्व ही उनके मनसूबे पर पानी फेर दिया. 12 जनवरी की बीती रात किसी ने लगभग आठ कट्ठे में लगी फसल को बर्बाद कर दिया है.उन्होंने बताया कि किसान अमरेश यादव की दो कट्ठे, हरेराम यादव के एक कट्ठे, हरिनंदन यादव के दो कट्ठे, अकलू यादव के दो कट्ठे, देबू यादव व नरेश यादव के दस दस धूर में लगी आलू मक्के की फसल को क्षति कर दिया गया है. किसान अपने खेतों के लहलहाती नष्ट फसल को देखकर दहाड़ मारकर रो रहे हैं.वहीं घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी रामप्रीत यादव, प्रो जगदीश यादव, शंकर यादव, भूवन कुमार प्रियरंजन, राजेश कुमार, अशोक कुमार सहित अनेक लोगों ने खेतों में जाकर क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया. तथा कहा कि क्षति फसल से प्रतीत होता है कि लगभग 8-10 की संख्या में लोगों ने यह घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने पीड़ित किसानों को हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. पीड़ित किसानों ने बताया कि घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी को दे दिया गया है.