बेगूसराय: बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से संबंद्ध जिला पत्रकार संघ इकाई बखरी अनुमंडल का सांगठनिक चुनाव जिलाध्यक्ष डॉ शालिग्राम सिंह की अध्यक्षता में किया गया. नमक सत्याग्रह स्थल गढ़पुरा परिसर में हुए चुनाव में बखरी के हिन्दुस्तान संवाददाता अमित परमार को अनुमंडल अध्यक्ष, गढ़पुरा प्रभात खबर के शशिकांत प्रसाद वर्मा को सचिव, दैनिक जागरण बखरी के संजीव आर्य को उपाध्यक्ष, प्रभात खबर बखरी के विकास मिश्रा को सहसचिव, नावकोठी के आज संवाददाता मृत्युंजय कुमार को कोषाध्यक्ष, बखरी के पत्रकार कोमल आर्य को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. इनके अलावे चंदन कुमार समेत कई पत्रकारों को भी अनुमंडल कमेटी में शामिल किया गया है. सभी नवचयनित अनुमंडल इकाई के पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष डॉ शालिग्राम सिंह ने फूल माला एवं चादर से सम्मानित किया एवं संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी. इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु पाठक, अरुण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार राकेश पांडेय, महेश भारती, अग्निशेखर मिश्रा, पवन बन्धु सिन्हा, जितेंद्र चौधरी, मंझौल अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष अंजन कुमार आकाश, सचिव राजेश कुमार, संगठन मंत्री सद्दाम हुसैन, कार्यकारिणी समिति के सदस्य अभिषेक कुमार सिन्हा, बच्चनदेव प्रसाद, अंकित मिश्रा आदि थे.
इससे पूर्व सामाजिक सद्भाव में पुलिस प्रशासन एवं मीडिया की भूमिका विषय पर सेमिनार किया गया. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने किया. डीएम ने कहा समाजिक सद्भाव में मीडिया की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है, ऐसे में सकारात्मक खबरों को तरजीह देने की जरूरत है. सकारात्मक खबरों को प्रकाशित व प्रसारित करने से समाज में अच्छा मैसेज जाता है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया का सदुपयोग करने की सलाह दी. कार्यक्रम में बखरी के एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता, एसडीपीओ चंदन कुमार, डीसीएलआर किशन कुमार, अपर एसडीओ शहजाद अहमद, बीडीओ आफताब आलम समेत अन्य मौजूद थे.