खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के एमआरडी इंटरमीडिएट कॉलेज मेघौल में इण्टर के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं का प्रायोगिक परीक्षा गत दस जनवरी से शुभारंभ की गयी है, जो आगामी 20 जनवरी तक संचालित की जायेगा. इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार चौधरी ने दी है.उन्होंने बताया कि सत्र 2021-23 के तीनों संकाय के छात्र छात्राओं को निर्धारित अवधि में ही प्रायोगिक परीक्षा देना है. अन्यथा परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र- छात्राओं के लिए महाविद्यालय प्रबंधन जिम्मेवार नहीं होगा. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक एवं 1:30 बजे से 4:30 बजे तक दो पालियों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा लिया जा रहा है.