खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के तहत आरोग्य हॉस्पिटल मेघौल परिसर में रविवार को डिजिटल हेल्थ फिटनेस कार्ड सेवा का शुभारंभ किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप एवं संस्थान के निदेशक डॉ प्रशांत कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इसकी जानकारी देते हुए आरोग्य हॉस्पिटल के निदेशक डॉ श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना अंतर्गत गरीबों को सामान्य बीमारी में सभी दवाइयों के साथ रोजगार भी उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि डिजिटल हेल्थ फास्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मिनी ओपीडी का भी शुभारंभ किया गया. जिसमें दर्जनों लोगों का फिटनेस हेल्थ कार्ड भी बनवाया गया. निदेशक ने कहा कि खोदावंदपुर, चेरिया बरियारपुर, मंसूरचक एवं सदर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में डिजिटल हेल्थ फिटनेस कार्ड सेवा का शुरुआत किया गया है. जिसका रजिस्ट्रेशन फीस एक सौ रुपये है, जो छह माह तक सामान्य 11 बीमारियों की सेवा के साथ नि:शुल्क दवा दी जाती है. उन्होंने कहा कि गत दो रविवार के ग्रुप विजेता को फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप के हाथों से पुरस्कार वितरण भी किया गया. मौके पर अनीश कुमार, अजीत कुमार, शशिकांत मिश्र, मनोज कुमार, रामेश्वर पासवान, नीतीश कुमार, संतोष कुमार समेत अनेक लोग मौजूद थे.