खोदावंदपुर सीएचसी में आशा दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन से संबंधित दी गयी जानकारी

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में आशा दिवस के मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी.इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि गत बैठक की समीक्षा की गयी और सभी आशा कार्यकर्ता को कम से कम एक परिवार नियोजन कराने का टारगेट दिया गया. ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सफल हो सकें. उन्होंने कहा कि आशा दिवस पर सभी आशा कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाया गया कि अपने परिवार के साथ- साथ समाज के लोगों को भी परिवार नियोजन के लिए जागरूक करें.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलिटेटर को सभी पंजिका संधारण करने का भी निर्देश दिया. तथा सर्वे डीयू योग दंपत्ति परिवारिक सूची परिवार नियोजन संबंधित पंजीयन रसीद को आवेदन करना हर माह सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी कार्य योजना के लाभार्थी को घर-घर तक पहुंचाने में सुविधा हो. एक सौ मरीजों के लक्ष्य के आधार पर नियमित टीकाकरण का सर्वे डीयू 1 माह पूर्व अपडेट करने की बात कहीं.इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक दयाशंकर पासवान, बीएमसी यूनिसेफ रंजीत कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने सभी आशा कार्यकर्ता को निर्देश दिया कि कम से कम हर आशा 4 से 5 वैसे लोगों को लायें, जिसका आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जोड़ा हो. आयुष्मान भारत के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों को निशुल्क सीएचसी में कार्यरत तीन डाटा ऑपरेटर के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है. इसलिए अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने का निर्देश आशा एवं फैसिलिटेटर को दिया गया. बैठक में आशा फैसिलिटेटर अंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, शांति कुमारी, अवनीशा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.