खोदावंदपुर/बेगूसराय। निजी क्लिनिक में मजदूरी करने वाले व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच निवासी योगेंद्र दास के पुत्र गौतम कुमार से फोन पर ढ़ाई लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर उसके पूरे परिवार के सदस्यों को जान से मार देने की धमकी भी दी गयी है. इस घटना से भयभीत पीड़ित गौतम कुमार ने खोदावंदपुर पुलिस को लिखित शिकायत कर अपने तथा अपने परिजनों के प्राण रक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित युवक द्वारा स्थानीय पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि 14 दिसम्बर की सुबह 7 बजकर 58 मिनट में उसके मोबाइल नंबर 8877287040 पर 7546930076 से अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर गाली गलौज देते हुए रंगदारी की मांग की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.