कायाकल्प की टीम ने खोदावंदपुर सीएचसी का किया निरीक्षण, चिकित्सकों व कर्मियों को दिया आवश्यक निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कायाकल्प की टीम ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति (ऑपरेशन) डायरेक्टर डॉ आलोक रंजन व नर्सिंग विशेषज्ञ डॉ नीलोफर बेगम ने सीएचसी परिसर की साफ सफाई, हर्बल गार्डन, पेयजल के संसाधन, शौचालय, रसोई घर की स्वच्छता, वार्डो में बेड की व्यवस्था, ओटी रूम, लेबर रूम, दवा वितरण कक्ष, स्टॉक रूम, नर्सिंग रूम, चेंजिंग रूम, एम्बुलेंस की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलेंडर की उप्लब्धता, आगन्तुक कक्ष, मेडिकल स्टोर, डीप फ्रीजर, चिकित्सकों व कर्मियों का पदस्थापन एवं उनके उपस्थिति पंजी का गहन अवलोकन किया. तथा मौके पर मौजूद कर्मियों व चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिया. कायाकल्प की टीम ने अस्पताल की व्यवस्था एवं उसके रखरखाव से काफी संतुष्ट दिखें. इससे पूर्व कायाकल्प की टीम को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा, डॉ मुस्तफा व स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार समेत अन्य कर्मियों ने बुके भेंटकर उनका स्वागत किया. निरीक्षण के बाबत पूछे जाने पर कायाकल्प की टीम ने कहा कि हमने क्या पाया, वह मैं मीडिया को देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. जांच प्रतिवेदन संबंधित अधिकारियों को भेज दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार कायाकल्प की टीम का निरीक्षण करने की तिथि पूर्व ही से निर्धारित थी. इसको लेकर सीएचसी को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति एवं अस्पताल परिसर की साफ सफाई देख आम नागरिक काफी प्रशंसा कर रहे थे. और बोल रहे थे कि कास प्रत्येक दिन अगर कायाकल्प की टीम का जांच होता तो सीएचसी का व्यवस्था इससे भी और बेहतर होता. मौके पर चेरिया बरियारपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगत रंजन, बीसीएम दयाशंकर पासवान, बीएमसी रंजीत कुमार चौधरी, बीएमईए ब्रजेश कुमार, एलटी मनोज कुमार, जीएनएम, एएनएम समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.