खोदावंदपुर/बेगूसराय। अज्ञात बाइक की टक्कर से एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना तारा चौक से नरहन जानेवाली मुख्य पथ पर 14 दिसंबर की सुबह उत्क्रमित मध्य विद्यालय फफौत हिंदी के समीप घटी. जख्मी बालक की पहचान फफौत गांव निवासी मनोज दास का 10 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी बालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में भी चिकित्सकों ने बालक की स्थिति गंभीर देख उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. जहां वह इलाजरत है और बालक पीएमसीएच में जीवन मौत से जूझ रहा है. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि बालक फफौत हिंदी विद्यालय पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक ने बालक को ठोकर मारते हुए भागने में सफल रहा. जिससे बालक बुरी-तरह से जख्मी हो गया. इसकी जानकारी पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने दी है.