खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में लगे खजूर के पेड़ों का डाक कराने की मांग, डाक नहीं होने से हो रहा लाखों का नुकसान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में सैकड़ों की संख्या में लगे खजूर के पेड़ का अबतक इस वर्ष डाक नहीं होने से केंद्र को लाखों की राशि का नुकसान हो रहा है. स्थानीय पासी समाज के लोगों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति से अविलंब केंद्र में लगे खजूर के पेड़ों को डाक करवाने का मांग किया है. स्थानीय पासी समाज के लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष केविके परिसर में सैकड़ों की संख्या में लगे ताड़ एवं खजुड़ के पेड़ों का डाक एक वर्ष तक सिर्फ ताड़ी निकालने के लिए किया जाता था. डाक से प्राप्त राशि केंद्र के चक्रीय खाता में डाला जाता था, जिसका उपयोग केंद्र के विकास में किया जाता था. बार- बार अनुरोध करने के बावजूद केंद्र प्रभारी द्वारा डाक की विज्ञप्ति नहीं निकाला जा रहा है, जबकि उसका मूल सीजन बीत रहा है. ऐसा नहीं करने से केंद्र को राजस्व का क्षति हो ही रहा है. स्थानीय पासी समाज का रोजगार भी मारा जा रहा है.