खोदावंदपुर/बेगूसराय. शुक्रवार की शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल हनुमान मंदिर के समीप अज्ञात ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार अंधेड़ की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक अधेड़ की पहचान मेघौल गांव के वार्ड नौ निवासी स्वर्गीय रूपलाल सहनी के 45 वर्षीय पुत्र राम उदगार सहनी के रूप में की गयी. अधेड़ की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया. जिससे ठंड की मौसम में राहगीरों को आवागमन में काफी फजीहत झेलनी पड़ी. सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंचे खोदावंदपुर थाना के एसआई अयूब अली, एएसआई बलवंत कुमार सिंह व प्रभारी राजस्व अधिकारी कुमार रजनीश ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे, लेकिन गुस्साए लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने एवं घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम हटाया. सड़क जाम लगभग एक घंटे तक रहा.इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि दर्दनाक सड़क हादसे में राम उदगार सहनी की मौत हो गयी है. उन्होंने इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों से मिलकर हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.