खोदावंदपुर व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मी जोरों पर, 18 जनवरी को होगा मतदान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर व्यापार मंडल चुनाव को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी बढ़ गयी है. आगामी 18 जनवरी को मतदान होगा. इस चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं 12 कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए आगामी 3 एवं 4 जनवरी को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. आगामी 6 एवं 7 जनवरी को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जायेगी. प्रत्याशी 9 जनवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतदान आगामी 18 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक होगा. मतदान समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना करवायी जायेगी और चुनाव परिणाम भी उसी दिन देर शाम तक घोषित कर दिया जायेगा. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि खोदावंदपुर व्यापार मंडल के कुल 13 पदों के लिए चुनाव होगा. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष का पद सामान्य वर्ग की श्रेणी में है, जबकि कार्यकारिणी समिति सदस्य का 6 पद पुरुषों और 6 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस चुनाव में कुल 544 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.