गलत बिजली बिल में सुधार व राजस्व संग्रह के लिए 15 दिसंबर को बरियारपुर पश्चिमी एवं 22 दिसंबर को खोदावन्दपुर में लगाया जायेगा कैंप

खोदावंदपुर/बेगूसराय। केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह एवं जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बेगूसराय के सभी प्रशाखाओं में पंचायत वार विद्युत विपत्र सुधार एवं राजस्व संग्रह के लिए शिविर आयोजन करने की तिथि निर्धारित कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा खोदावंदपुर के द्वारा 15 दिसंबर को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन एवं 22 दिसंबर को खोदावंदपुर पंचायत सरकार भवन परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विधुत विपत्र से संबंधित शिकायत- जैसे बिजली बिल नहीं आना, मीटर लगने के बाद भी बिल नहीं आना, विधुत विपत्र में गड़बड़ी समेत अन्य समस्याओं की सुनवाई की जायेगी. कनीय अभियंता ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दो महिने से अधिक बिजली बिल या दो हजार से अधिक बकाये रुपये जमा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बकाये बिल जमा नहीं करने पर व्यापक तौर से पूरे खोदावन्दपुर प्रशाखा में विधुत विच्छेदन का कार्य जोरशोर से किया जा रहा है. साथ ही चोरी से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी किया जा रहा है. तथा गत नवम्बर माह में 220 बकायेदारों का लाइन काटा गया है. दिसंबर माह में भी अबतक 100 उपभोक्ताओं का लाइन काटा जा चुका है.