खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभुक ने बैंक से इस योजना की तृतीय किस्त की राशि नहीं मिलने पर गुरुवार को अपने घर दौलतपुर में आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे थानाध्यक्ष के आदेश पर चौकीदार के द्वारा समझाने बुझाने से पीड़िता ने अपना इरादा बदल लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक व दौलतपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी मनोज ठाकुर की पत्नी शोभा देवी ने बेगूसराय डीएम को आवेदन देकर बताया था कि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बाड़ा में उसका खाता है. उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े इस खाता से आवास निर्माण के लिए दो किस्त की राशि का उठाव भी कर लिया गया, परंतु तृतीय किस्त की राशि की निकासी पर शाखा प्रबंधक द्वारा रोक लगा दिया गया. पीड़िता ने बताया कि राशि निकासी पर रोक लग जाने से उसने कर्ज लेकर आवास निर्माण का कार्य पूरा कर लिया है. अब महाजन रुपये के लिए लगातार तगादा कर रहे हैं. वह अत्यंत ही गरीब है, जिससे परिवार का गुजारा बहुत कठिन से हो रहा है. राशि की निकासी नहीं होने और महाजन के द्वारा प्रताड़ित होने से उसके पास आत्मदाह कर लेने के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है. 15 दिसंबर को पीड़िता ने अपने घर पर किरासन तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लेने का प्रयास किया, परंतु थानाध्यक्ष सुदीन राम की पहल पर स्थानीय चौकीदार दिनेश पासवान ने महिला को समझा बुझाकर और समस्या का हरसंभव निदान कर दिए जाने का आश्वासन देकर आत्मदाह करने से रोक दिया.