खोदावन्दपुर: दौलतपुर पंचायत के चलकी प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने गायब किया मध्यान्ह भोजन का चावल

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय पासवान टोल चलकी में 25 अक्टूबर की रात्री अज्ञात चोरों ने विद्यालय की ग्रिल गेट का ताला तोड़कर मध्यान्ह भोजन का चावल व भोजन बनाने का बर्तन गायब कर दिया. विद्यालय प्रधान सत्य नारायण पासवान ने चोरी की इस घटना की जानकारी खोदावन्दपुर पुलिस, बीईओ एवं एमडीएम प्रभारी को दिया है. अपने आवेदन में विद्यालय प्रधान ने बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर स्कूल में छुट्टी है. मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कमरे में रखें ढाई क्विंटल चावल के अलावे दो टोपिया एवं एक ढक्कन को गायब कर दिया है.इस घटना की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बताते चले कि कई माह पहले भी अज्ञात चोरों ने इस विद्यालय का ताला तोड़कर मध्यान्ह भोजन का चावल समेत अन्य सामग्री गायब कर दिया था.