खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा शुरू

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 68 प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा का शुभारंभ किया गया.बुधवार को प्रथम पाली में वर्ग 3 से आठ के लिए सामाजिक विज्ञान एवं द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान विषयों के बच्चों का परीक्षा लिया गया. 13 अक्टूबर को प्रथम पाली में वर्ग तीन से 8 के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी एवं द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए संस्कृत या अन्य भाषाओं का परीक्षा लिया जाएगा. 14 अक्टूबर के प्रथम पाली में स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा. 15 अक्टूबर के प्रथम पाली में वर्ग 1 से 5 के बच्चों का हिंदी भाषा अथवा उर्दू में से कोई एक विषय एवं द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए भाषा हिन्दी है.16 अक्टूबर को प्रथम पाली में शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन, मदरसा विद्यालयों के लिए निर्धारित है. 17 अक्टूबर के प्रथम पाली में वर्ग 1 से 5 के छात्रों का अंग्रेजी विषय, द्वितीय पाली में वर्ग 6 से 8 तक के लिए अंग्रेजी विषय का परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित है. तथा 18 अक्टूबर को प्रथम पाली में वर्ग 1 से 5 के लिए गणित विषय तथा द्वितीय पाली में वर्ग 1 से 8 के छात्रों के लिए गणित विषय का परीक्षा आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने दिया है.