खोदावन्दपुर/बेगूसराय। बुधवार को बीडीओ राघवेंद्र कुमार एवं सीओ अमरनाथ चौधरी ने संयुक्त रुप से फफौत एवं दौलतपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए भूमि की तलाश के लिए स्थल का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों की टीम ने पंचायत के लिए चकवा गांव से पूरब उपलब्ध सरकारी भूमि तथा दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर में पूर्व से स्थापित पंचायत भवन परिसर की भूमि तथा मोहनपुर गांव में उपलब्ध सरकारी भूमि का अवलोकन किया. मौके पर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.