खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के एक मजदूर की दिल्ली में संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड एक निवासी मोहम्मद इस्लाम का 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मोख्तार है. मृतक मजदूर का शव दिल्ली से एम्बुलेंस के द्वारा बुधवार को खोदावंदपुर लाया गया. बरियारपुर पश्चिमी गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तथा मृतक युवक के घर दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी. शव को देखते ही मृतक की पत्नी जमीला खातून व उसकी दो पुत्रियां नरगिस परवीन, जिन्नत परवीन तथा पुत्र मो आदिल दहाड़ मारकर रो रहे थे. युवक के माता पिता समेत अन्य परिजनों का रो रोकर बुराहाल था. मृतक के घर शव को देखने पहुंचे लोगों के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. घटना की जानकारी पाकर पहुंचे पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मो सैयुम एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार समेत कई अन्य लोगों ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. तथा दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया. घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मोहम्मद मुख्तार रोजी रोटी कमाने के लिए घर से दिल्ली गया था. वहां वह द्वारिका मोड़ के समीप बालू गिट्टी के डिपो में ठेला चलाकर मजदूरी करता था. गत दस अक्टूबर की सुबह में उसकी अचानक तबीयत खराब होने पर मोहम्मद मुख्तार को डिपो के कर्मियों ने इलाज के लिए दिल्ली के तारा हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि द्वारिका नार्थ थाना के एएसआई राम सिंह ने दीनदयाल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. तब जाकर परिजनों ने दिल्ली से शव को एम्बुलेंस से गांव लाया गया. घटना की सूचना मोबाइल के जरिए परिजनों को दिया गया. इस घटना को लेकर पूरे बरियारपुर पश्चिमी गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.