खोदावंदपुर: सागी पंचायत के माकपा की बैठक में 16 सदस्यीय कमिटी का किया गया गठन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के माकपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता दौलतपुर ग्राम कचहरी के सरपंच व पार्टी नेता भोला पासवान ने की. बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए माकपा के अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल्लाह, खेतिहर मजदूर संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल कुदुस, पार्टी नेता नेतराम यादव, मोहम्मद आलमगीर, मोहम्मद शबूद, मोहम्मद अयूब, रमेश यादव, रामू रजक, विशेश्वर दास, बोएलाल राम, धरमु महतो, विजय महतो आदि कार्यकर्ताओं ने पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का संकल्प लिया. इस बैठक में सागी पंचायत माकपा की 16 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सुरेंद्र प्रसाद महतो को पंचायत अध्यक्ष, मोहम्मद अब्दुल कलीम को सचिव एवं कृष्णदेव प्रसाद यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया.