खोदावन्दपुर पुलिस को संध्या गश्ती के दौरान मिली सफलता, लोडेड देशी कट्टा के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार की संध्या गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग के दौरान खोदावंदपुर पुलिस ने लोडेड देशी कट्टा के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस को देखते ही मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहा.गिरफ्तार किये गये बदमाश की पहचान खोदावंदपुर गांव निवासी राम सागर महतो का पुत्र रामानंद कुमार उर्फ बुधन के रूप में की गयी है. मौके से फरार हो जाने वाले दो बदमाशों को खोदावंदपुर गांव के ललन पासवान के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ बौआ लौआ एवं इसी गांव के रामनंदन पासवान का पुत्र सावन कुमार के रूप में चिन्हित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष अर्चना झा ने बताया कि वह शुक्रवार को संध्या गश्ती के दौरान फफौत पंचायत के चकवा गांव स्थित तीन बटिया के समीप पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. तभी वाहन चेकिंग स्थल के आस-पास एक बाइक पर सवार तीन युवक आया. पुलिस गाड़ी को देखकर बाइक सवार ने कुछ दूरी पर बाइक रोक दिया. पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवक वहां से भाग निकला. पुलिस ने मामला को संदिग्ध समझकर बाइक पर सवार एक युवक को धड़ दबोचा. इस युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से लोडेड एक देशी कट्टा मिला. दबोचे गये बदमाश से पूछताछ किए जाने पर उसने अपने अन्य दो साथियों का भी नाम बताया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी बाइक भी जप्त कर ली गयी है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में रामानंद को भेज दिया गया है.उन्होंने बताया कि बाइक सवार तीनों बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बदमाश अपने उदेश्य में सफल नहीं हो सकें.