खोदावन्दपुर: दौलतपुर ग्राम कचहरी के सरपंच को फर्जी मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप, सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में सीपीआईएम लोकल कमिटी की हुई बैठक

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सागी पंचायत के नारायणपुर गांव में रविवार को सीपीआईएम लोकल कमिटी की बैठक आयोजित की गयी.बैठक की अध्यक्षता खेत मजदूर यूनियन के अंचलमंत्री अब्दुल कुद्दूस ने किया. इस मौके पर सीपीआईएम कार्यकर्ताओं ने दौलतपुर ग्राम कचहरी के सरपंच को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए इस मुकदमें को निरस्त करवाने की मांग जिला प्रशासन से किया है. तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आपसी भूमि विवाद के कारण सरपंच भोला पासवान समेत अन्य चार लोगों के विरुद्ध अपहरण का झूठा केस थाना कांड संख्या 261/022 दर्ज करवाया गया है. बैठक में सीपीआइएम जिला कमिटी सदस्य राम विलास सिंह, माकपा अंचलमंत्री मोहम्मद अब्दुल्लाह, पूर्व उप प्रमुख नेतराम यादव, भूतपूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, इस्तियाक आलम, इसामुद्दीन, मदन कुमार, फूल हसन, उमा देवी, सुरेंद्र प्रसाद महतो आदि ने दौलतपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी राम कुमार पासवान के अपहरण के मामले में दर्ज केस में पंचायत के सरपंच समेत अन्य चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाए जाने की घटना की कड़ी निंदा किया है.