खोदावन्दपुर: घटिया मिड डे मील को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर का*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। घटिया मध्यान भोजन देख सागी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर के छात्र भड़क गये. और उन्होंने जमकर हंगामा किया.विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से मध्यान भोजन में घटिया दाल दिया जा रहा है और हरी सब्जी भी नहीं दी जा रही है.शिकायत करने पर विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बच्चों को भगा देते हैं और कोई शिकायत नहीं सुनते हैं. बच्चों का हंगामा सुनकर कई अभिभावक भी विद्यालय परिसर में पहुंच गये. तथा अभिभावकों ने भी स्कूल में बराबर घटिया मध्यान भोजन बच्चों को देने का आरोप विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर लगाया है.अभिभावकों ने इस घटना की सूचना बीईओ को मोबाइल पर दिया और बच्चों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
इस संदर्भ में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर में घटिया मिड डे मील को लेकर बराबर छात्र-छात्राओं द्वारा हंगामा करने की बात सामने आयी है. विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध विभाग को लिखा गया है और प्रधानाध्यापिका को उचित तरीके से मिड डे मील देने की बात कही गयी है.