खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के सागी पंचायत के सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर के प्राचार्य एस के दत्ता का असामायिक निधन शनिवार की देर शाम हो गया.उनके निधन की खबर सुनते ही शिक्षकों, अभिभावकों व छात्र छात्राओं में शोक की लहर दौड़ गयी. प्राचार्य के निधन पर विद्यालय के निदेशक एस के सिंह, चेयरमैन मंजु सनगही के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में शोकसभा का आयोजन किया गया.तथा इस मौके पर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी.इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक ने कहा कि प्राचार्य के असामायिक निधन पर उनके सम्मान में सोमवार को विद्यालय बंद रहेगा. तथा 13 सितंबर से नियमित रुप से विद्यालय संचालित की जायेगी. उनके निधन पर शिक्षक सचिन कुमार, मृत्युंजय कुमार, उषा कुमारी सहित अनेक शिक्षकों व अभिभावकों ने शोक व्यक्त की है.