खोदावंदपुर/बेगूसराय। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी आठ पंचायतों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा. रविवार को फफौत पंचायत भवन परिसर में पंचायत की मुखिया उषा देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षिका वीणा देवी के द्वारा रंगोली बनाकर एवं अन्य स्वच्छता कर्मियों के जरिए साफ सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं बरियारपुर पश्चिमी, मेघौल, सागी, दौलतपुर एवं बरियारपुर पूर्वी पंचायतों के पंचायत भवन परिसर में रैली निकालकर हमारा स्वच्छ और सुंदर गांव के प्रति नारे लगाकर आमजनों को जागरूक किया गया.इस मौके पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाना चाहती है. यह कार्यक्रम दस सितंबर से आगामी 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.जिसमें व्यापक पैमाने पर साफ- सफाई, पंचायत स्तर पर चौपाल, स्कूल रैली, स्लोगन लेखन आदि किया जाना है. उन्होंने कहा कि इस अवधि में प्रखंड क्षेत्र के सभी आठ पंचायतों को सुंदर एवं स्वच्छ मनाया जाएगा. इस मौके पर स्वच्छता अभियान की प्रखंड समन्वयक रमा तिवारी ने कहा कि पंचायतों में वार्ड स्तर पर हर घर से कचरा साफ करने के लिए योजना बनाई गई है. ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के लिए सफाई कर्मियों की बहाली की गई है एवं स्वच्छता ग्राहियों के जरिए इस अभियान को सफल बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर ठेला के माध्यम से गांव से कचरा निकालकर उसे कचरा घर में रखा जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों को सरकार के इस अभियान में सहयोग करने की अपील की और कहा कि पंचायतों के सभी गांवों को एस्पायरिंग, राइजिंग एवं मॉडल किया जाना है. सभी पंचायतों में स्वच्छाताग्राही और समुदाय के सहयोग से साफ सफाई अभियान चलाना जायेगा तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाना है. मौके पर बरियारपुर पंचायत के मुखिया प्रसाद वर्मा, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पंचायत सेवक विजय शंकर पाठक, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, दिपक कुमार, नवीन कुमार, राजकुमार, मोहम्मद शकील, रामशोभित कुमार के अलावे पंचायतों के सभी वार्ड सदस्य एवं स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.