खोदावन्दपुर/बेगूसराय। शिक्षा विभाग के निर्देश पर चहक प्रशिक्षण का कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. शनिवार को दूसरे बैच के चहक प्रशिक्षण का समापन किया गया. राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर परिसर में हो रहे चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के कुल 46 प्रतिभागी शिक्षक मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण मुख्य रूप से बच्चों को खेल खेल की विधि से शिक्षा देना है. इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर के शिक्षक नरेश कुमार सहनी, प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर पूर्वी ठाकुरबाड़ी के शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा एवं मेंटर के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या तारा के शिक्षक राजेश रजक ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
द्वितीय बैच के चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम में आदर्श मध्य विद्यालय चकयद्दू मालपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रभाकर नवीन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटिहानी कन्या के प्रभारी प्रधानाध्यापक इंद्रदेव कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिदुलिया के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न पूर्वे समेत 46 प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई.