खोदावंदपुर: बरियारपुर पूर्वी गांव से युवक लापता, परिजन परेशान

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गत 25 सितंबर को एक युवक अचानक घर से लापता हो गया, जिससे उसका परिजन काफी परेशान हैं. लापता युवक बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड पांच निवासी राम सूदन उर्फ मधुसूदन वर्मा के 39 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार वर्मा है. इस संदर्भ में उसके परिजनों ने बताया कि नरेंद्र गत रविवार को सागीडिह गांव स्थित एक नीजी क्लिनिक में इलाज करवाकर वापस अपने घर लौटे थे. उसी दिन शाम में अचानक घर से कहीं निकल गये. उन्हें आस-पास के गांवों एवं सभी संगें संबंधियों के यहां काफी खोजबीन की गई, परंतु कुछ भी पता नहीं चल सका. लापता युवक की पत्नी विभा कुमारी ने बताया कि वह गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि वे दूसरे से ट्रक चलवाने एवं खुद को चलाने का काम करते थे.