खोदावंदपुर/बेगूसराय। नारी शक्ति जीविका महिला विकास स्वाबलंबी व सहकारी समिति खोदावंदपुर की वार्षिक आम सभा का आयोजन बुधवार को किया गया. नारी शक्ति संकुल संघ कार्यालय खोदावंदपुर परिसर में वर्ष 2021-22 की हुई आम सभा में जीविका दीदियों को रोजगार से जोड़ने के मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई सीएलएफ की अध्यक्षा रंजीता देवी ने सीएलएफ की वार्षिक आमदनी छह लाख रुपए होने की जानकारी दी.कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कर्ण, एरिया कोऑर्डिनेटर शिशिर चन्द्र, बीसीओ अमित कुमार आदि ने जीविका कार्यकर्ताओं को ग्रीन फर्टिलाइजर एवं एलआईसी के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर सीएलएफ की सचिव सीता देवी, कोषाध्यक्ष पूजा देवी, सीएफ रीना कुमारी, एमबीके पिंकी कुमारी, सीसी गायत्री देवी, लेखापाल राहुल कुमार ने सीएलएफ के क्रियाकलापों की जानकारी दी. इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले 10 भी ओ एवं 10 एसएचजी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मेघौल, खोदावंदपुर एवं फफौत पंचायत के ग्राम संगठनों से जुड़ी जीविका दीदियों ने भी भाग लिया.